तरैया से जनक सिंह, मुद्रिका राय एवं सुधीर सिंह सहित 5 ने किया नामांकन

तरैया से जनक सिंह, मुद्रिका राय एवं सुधीर सिंह सहित 5 ने किया नामांकन

तरैया: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर तरैया विधानसभा सीट से नामांकन एक्सप्रेस ने रफ्तार पकड़ ली है. दलीय और निर्दलीय दोनों ही प्रत्याशी चुनावी महासमर को जीतने के लिए कमर कस चुके है. ऐसे में मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया रफ्तार पर थी.

तरैया विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के बीजेपी प्रत्यशी जनक सिंह, बतौर निर्दलीय प्रत्यशी के रूप में निवर्तमान विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वाईपीएल संयोजक युवराज सुधीर सिंह, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक से राणा प्रताप सिंह एवं निर्दलीय ब्रज बिहारी सिंह ने अपना नामांकन पर्चा मढौरा डीसीएलआर के समझ दाख़िल किया.

नामांकन प्रक्रिया को लेकर मंगलवार को मढौरा में अनगिनत चारपहिया वाहनों का जमावड़ा था. कोरोना काल मे जारी गाइडलाइन पूरी तरह ध्वस्त दिखी. सड़कों पर लोगों का हुजूम और सड़क किनारे लगी हजारों गाड़ियां निर्वाचन आयोग के निर्देश को मुह चिढ़ा रही थी और प्रशासन मूकदर्शक बना था.

दूसरे चरण के तहत तरैया में होने वाले मतदान को लेकर 16 अक्टूबर तक नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें