बिहार विधानसभा चुनाव: मढ़ौरा से लोजपा-आर की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द

बिहार विधानसभा चुनाव: मढ़ौरा से लोजपा-आर की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द

पटना, 18 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के दौरान सारण जिले की मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास (लोजपा-आर) की उम्मीदवार सीमा सिंह समेत चार उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए हैं। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान कागजातों में कमी और तकनीकी त्रुटियां पाए जाने के बाद निर्वाची पदाधिकारी ने यह कार्रवाई की है।

नामांकन रद्द किए गए मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों में लोजपा (रामविलास) की सीमा सिंह, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के आदित्य कुमार और निर्दलीय विशाल कुमार एवं अल्ताफ आलम राजू शामिल हैं। इन नामों के बाहर हो जाने से क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

चुनाव से संबंधित विशेषज्ञों का मानना है कि अब इस सीट पर मुकाबला मुख्य रूप से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनसुराज सहित अन्य उम्मीदवारों के बीच सीमित हो जाएगा। मढ़ौरा से राजद उम्मीदवार जितेंद्र कुमार राय हैं, जो निवर्तमान विधायक है और बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके है। सीमा सिंह के अलावा अल्ताफ आलम राजू का नामांकन रद्द किया गया है, वह पिछली बार मढ़ौरा से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़े थे। इस बार टिकट नहीं मिलने पर बागी होकर नामांकन किए थे।

सिनेमा से राजनीति में एंट्री
सारण जिले के मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की उम्मीदावर और प्रसिद्ध भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री सीमा सिंह राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी मैदान में उतरी थीं, लेकिन शुरुआती जांच में ही कागजों में कमी पाई गई और उनका नामांकन रद्द कर दिया गया।

117- मढ़ौरा विधानसभा के विधिमान्य नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की सूची: (नामांकन पत्रों की संवीक्षा के उपरांत)
(1) लालू प्रसाद यादव – राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी
(2) सनदेव कुमार राय- निर्दलीय
(3) जितेंद्र कुमार राय – राष्ट्रीय जनता दल
(4) अंकित कुमार – निर्दलीय
(5) मनेजर कुमार – निर्दलीय
(6) नवीन कुमार सिंह उर्फ अभय सिंह – जनसुराज पार्टी
(7) अभिषेक रंजन – निर्दलीय
(8) मधुबाला गिरी – द प्लुरल्स पार्टी
(9) पुरुषोत्तम कुमार – राष्ट्रीय सब जनशक्ति पार्टी

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.