देश को सुरक्षित रखने के लिए सभी को कोविड वैक्सीनेशन के सुरक्षा कवच मे शामिल होना आवश्यक है: सांसद 

देश को सुरक्षित रखने के लिए सभी को कोविड वैक्सीनेशन के सुरक्षा कवच मे शामिल होना आवश्यक है: सांसद 

जलालपुर: देश को सुरक्षित रखने के लिए कोविड-19 के पूर्ण वैक्सीनेशन के सुरक्षा कवच मे सभी का शामिल होना जरूरी है ,उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कहीं .वे अपना बूस्टर डोज लेने के लिए पहुंचे हुए थे. उन्होंने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री, देश के मेडिकल स्टाफ को हृदय से बधाई देते हुए कहा कि आप सभी के संयुक्त प्रयास से दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम भारत में क्रियान्वित है. इसके प्रभाव से भारत में कोविड-19 का तीसरा लहर अप्रभावी रहा है .वहीं अन्य दूसरे देशों में तीसरे लहर के कारण व्यापक दुष्प्रभाव पड़ा है .उन्होने बताया कि देश में लगभग 120 करोड़ से अधिक प्रथम डोज, 100 करोड़ लोगों को दूसरा डोज अब तीसरा बूस्टर डोज लगभग एक करोड़ लोगों को दिया जा चुका है.उन्होंने बताया कि कहीं पर भी बूस्टर डोज की कोई कमी नहीं है.सभी तरह की वैक्सीन उपलब्ध है .उन्होने जनसमुदाय से अपील की है कि जब भी वैक्सीन लेने का आपका समय आए तो आप अवश्य वैक्सीन लें.अबतक नहीं लिए हो तो प्रथम डोज ,प्रथम ले लिए हों तो दूसरा डोज और दूसरे डोज लेने के बाद यदि आपका समय 9 महीना पूरा हो गया हो तो आप बूस्टर डोज जरूर लें .उन्होने बताया कि 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए भी डोज तैयार हो गया है.उन्होंने जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब तक लगाए गए टीको की जानकारी ली. जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि जलालपुर में 1लाख 39000 को प्रथम 1लाख14000 को दूसरा डोज वही 1300 व्यक्तियों को बूस्टर डोज दिया जा चुका है जबकि इसका लक्ष्य 2200 लोगों को देने का है.बाद मे उन्होने इलाज कराने आए मरीजों से केन्द्र मे मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओ के बारे मे जानकागरी ली |मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी महेन्द्र मोहन, पंकज कुमार सिंह ,निलेश कुमार सिंह मिथिलेश कुमार सिंह ,हेल्थ मैनेजर अजीत कुमार सहित कई चिकित्सा कर्मी व अन्य भी थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें