Rivilganj: रिविलगंज के दिलियारहिमपुर दियारा इलाके में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम रिविलगंज थानाक्षेत्र के दियारा इलाके में पेड़ के नीचे अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया. युवक के शरीर पर चाकू के निशान थे. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.
 

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																
 
                         
                         
                         
                         
                        


 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				