परसा: थाना क्षेत्र स्थित सगुनी नहर के पास शुक्रवार की रात एक युवक की हत्या हो गई. पुलिस में शव को अपने कब्जे में लेकर को पोस्टमार्टम के लिये छपरा भेज दिया. आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा परसा चौक पर टायर जलाकर रोड जामकर प्रदर्शन किया.
मृतक परसा के मठिया मिर्जापुर निवासी उमाशंकर सिंह का पुत्र 25 वर्षाय विजय कुमार बताया जाता है.
परसा थानाध्यक्ष राजरूप राय के समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने परसा मुख्य मार्ग NH73 के हाई स्कूल के पास लगे जाम को लगभग तीन घण्टे के बाद हटा.





