नगर निगम की उप महापौर रागिनी कुमारी अपने पति के साथ रिक्शा से पहुंची नगर निगम, पदभार किया ग्रहण

नगर निगम की उप महापौर रागिनी कुमारी अपने पति के साथ रिक्शा से पहुंची नगर निगम, पदभार किया ग्रहण

Chhapra: छपरा नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर और उप महापौर ने गुरुवार को अपना पदभार ग्रहण किया। सुबह से ही नगर निगम में गहमा गहमी देखने को मिली, अधिकारी और कर्मचारी नए महापौर और उप महापौर के पदभार ग्रहण करने की तैयारियों में जुटे दिखें

उपमहापौर रागिनी कुमार रिक्शा से अपने पति के साथ नगर निगम कार्यालय पहुंची जहां उनका स्वागत निगम के कर्मियों और मौजूद पार्षदों ने किया।

अपना पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि आम लोगों ने उनका चुनाव किया है. इसलिए एक आम नागरिक के तरह ही घर से रिक्शा से वह पदभार ग्रहण करने पहुंची। उन्होंने कहा कि शहर की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। मेयर और अधिकारियों से सामंजस्य बनाकर जनता की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

A valid URL was not provided.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें