छपरा के रास्ते लालकुआं-हावड़ा-लालकुआं वाया पडरौना, तमकुही रोड, थावे ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन लालकुआं से 25 अप्रैल से

छपरा के रास्ते लालकुआं-हावड़ा-लालकुआं वाया पडरौना, तमकुही रोड, थावे ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन लालकुआं से 25 अप्रैल से

छपरा के रास्ते लालकुआं-हावड़ा-लालकुआं वाया पडरौना, तमकुही रोड, थावे ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन लालकुआं से 25 अप्रैल से

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05060/05059 लालकुआं-हावड़ा-लालकुआं वाया पडरौना, तमकुही रोड, थावे ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन लालकुआं से 25 अप्रैल से 27 जून 2024 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को तथा हावड़ा से 27 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को 10 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

05060 लालकुआं-हावड़ा ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी लालकुआं से 14.00 बजे प्रस्थान कर किच्छा से 14.30 बजे, भोजीपुरा से 15.55 बजे, पीलीभीत से 16.23 बजे, पूरनपुर से 17.25 बजे, मैलानी से 18.30 बजे, गोला गोकरननाथ से 18.55 बजे, लखीमपुर से 19.42 बजे, सीतापुर से 21.35 बजे, बुढ़वल से 22.05 बजे, गोंडा से 23.25 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 00.55 बजे, खलीलाबाद से 01.35 बजे, गोरखपुर से 02.15 बजे, कप्तानगंज से 03.02 बजे, पडरौना से 04.02 बजे, तमकुही रोड से 04.52 बजे, थावे 05.50 बजे, सीवान से 06.55 बजे, छपरा से 07.45 बजे, हाजीपुर से 09.15 बजे, मुजफ्फरपुर से 10.10 बजे, समस्तीपुर से 11.17 बजे, बरौनी जं. 12.35 बजे, किऊल से 14.37 बजे, जसीडीह से 15.32 बजे, आसनसोल से 17.05 बजे, दुर्गापुर से 17.37 बजे, बर्द्धवान से 18.52 बजे तथा बण्डेल से 20.02 बजे छूटकर हावड़ा 21.30 बजे पहुँचेगी।

05059 हावड़ा-लालकुआं ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी 27 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक हावड़ा से 23.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बण्डेल से 00.32 बजे, बर्द्धमान से 01.47 बजे, दुर्गापुर से 02.39 बजे, आसनसोल से 03.35 बजे, जसीडीह से 05.07 बजे, किऊल से 06.50 बजे, बरौनी जं. से 10.00 बजे, समस्तीपुर से 11.45 बजे, मुजफ्फरपुर से 13.10 बजे, हाजीपुर से 14.23 बजे, छपरा से 16.50 बजे, सीवान से 17.45 बजे, थावे से 18.45 बजे, तमकुही रोड ये 19.22 बजे, पडरौना से 20.02 बजे, कप्तानगंज से 21.15 बजे, गोरखपुर से 22.20 बजे, खलीलाबाद से 22.57 बजे, बस्ती से 23.30 बजे, तीसरे दिन गोंडा से 00.55 बजे, बुढ़वल से 01.37 बजे, सीतापुर से 03.45 बजे, लखीमपुर से 06.15 बजे, गोला गोकरननाथ 07.25 बजे, मैलानी से 09.10 बजे, पूरनपुर से 09.50 बजे, पीलीभीत से 11.00 बजे, भोजीपुरा से 12.05 बजे, तथा किच्छा से 12.45 बजे छूटकर लालकुआं 13.55 बजे पहुँचेगी।

इस गाडी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 तथा वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें