मऊ -लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 20 फेरों के लिए

मऊ -लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 20 फेरों के लिए

मऊ -लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 20 फेरों के लिए

Chhapra : रेलवे प्रशासन द्वारा त्योहारों में अधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल यात्रियों की सुविधा हेतु 01123/01124 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 26 सितम्बर से 30 नवम्बर ,2025 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को तथा मऊ से 28 सितम्बर से 02 दिसम्बर ,2025 तक प्रत्येक रविवार एवं मंगलवार को 20 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

01123 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ द्वि-साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी 26 सितम्बर से 30 नवम्बर ,2025 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान कर ठाणे से 12.36 बजे, कल्याण जं. से 12.55 बजे, इगतपुरी से 14.45 बजे, नासिक रोड से 15.15 बजे, जलगांव जं. से 18.45 बजे, भुसावल से 19.15 बजे, खंडवा से 21.00 बजे, दूसरे दिन इटारसी 00.40 बजे, भोपाल से 02.45 बजे, वीणा से 5.10 बजे,वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन से 7.45 बजे, उरई से 09.10 बजे, गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन से 11.15 बजे, फतेहपुर से 12.20 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 14.40 बजे, ज्योनाथपुर से 18.45 वाराणसी जं.से 19.50 बजे, जौनपुर से 22.15 बजे तथा औंड़िहार से 23.15 बजे छूटकर तीसरे दिन मऊ 00.35 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 01124 मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी 28 सितम्बर से 02 दिसम्बर ,2025 तक प्रत्येक रविवार एवं मंगलवार को मऊ से 05.50 बजे प्रस्थान कर औंड़िहार से 06.55 बजे, जौनपुर से 9.20 बजे, वाराणसी जं. से 11.45 बजे, ज्योनाथपुर से 12.50 प्रयागराज जंक्शन से 16.55 बजे, फतेहपुर से 19.15 बजे से, गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन 20.20 बजे,उरई से 22.25 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन 23.50 बजे छुटकर दूसरे दिन वीणा से 2.25 बजे, भोपाल से 4.50 बजे , इटारसी 06.55 बजे, खंडवा से 11.33 बजे, भुसावल से 14.05 बजे, जलगांव जं. से 14.37 बजे, नासिक रोड से 17.43 बजे, इगतपुरी से 19.00 बजे, कल्याण जं. से 21.05 बजे तथा ठाणे से 21.28 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 22.20 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04 तथा एस.एल.आर.डी. के 01एवं जनरेटर ब्रेक यान 01 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.