Chhapra: सारण जिले के मढौरा में अपराधियों ने एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से साढ़े चार लाख रूपए लूट लिए हैं. बाइक सवार तीन अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना मढ़ौरा के गढ़ देवी चौक के पास
घटना हुई है. घटना के बारे में जो पहली जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक माइक्रो फाइनेंस कंपनी का एक कर्मी रकम लेकर जा रहा था. इसी दौरान गढ़ देवी चौक के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने उसे रोका और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूट के बाद तरैया की तरफ से अपराधी फरार हो गए. बाद में घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और छानबीन शुरू कर दी.