Chhapra: लॉकडाउन में पुलिसकर्मी, सफाई कर्मचारी और हेल्थ डिपार्ट्मेंट के लोगों के बीच मेलोड्रामा वेलफेयर सोसायटी (MeWe Society) न्यू दिल्ली और गीता सुख फाउंडेशन की टीम लोगों को डोर टू डोर मास्क और ग्लब्स उपलब्ध कराने में जुटी हैं.
इसी क्रम के शनिवार को छपरा मे ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मचारियों को पानी की बोतल, बिस्कुट, नमकीन, सैनेटाइजर, मास्क और ग्लब्स का वितरण किया. शहर मे घूम-घूमकर विभिन्न चौक चौराहे सड़क पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारियों को सैनेटाइजर, मास्क और ग्लब्स दिया.
सोसाइटी के बिहार प्रभारी अर्जुन सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि विकट परिस्थिति में भी पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी का बखूबी निवर्हन कर रहे हैं. ऐसे में हम सबों का फर्ज बनता है कि इनका न केवल सम्मान किया जाए बल्कि इनके सहयोग में हम आगे आएं और उनका हौसला बढ़ाए. जानकारी अदित्य कुमार ने दी.






