Chhapra: लायंस क्लब ऑफ छपरा सारण के अध्यक्ष लायन संजय कुमार आर्या द्वारा 79 वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लायन डॉ नवीन द्विवेदी के क्लीनिक द्विवेदी क्लीनिक कंपाउंड मे ध्वजारोहण किया गया।
ध्वजारोहण के बाद लायन संजय कुमार आर्या एवं लायन डॉ नवीन द्विवेदी ने अमेरिका की टैरिफ नीति जम कर बोले कि अगर भारत के लोग अमेरिकन कंपनी का प्रॉडक्ट कोको कोला, अमेजन वगैरह को अवॉइड कर दे तो अमेरिका घुटनों पर आ जाएगा।
इस मौके पर लायन डॉ ओ पी गुप्ता, शैलेन्द्र कुमार, सुभाष जी, प्रमोद मिश्रा, रणधीर जायसवाल, डॉ रवि भूषण कुमार , गणेश पाठक, डॉ मकेश्वर चौधरी, लियो विशाल भास्कर, आशुतोष कुमार, साकेत कुमार सहित सभी सदस्य उपस्थित थे। जानकारी जनसंपर्क पदाधिकारी लायन गणेश पाठक ने दी।