Chhapra: रिविलगंज के इनई में आगामी 28 अप्रैल से कबड्डी का महाकुंभ लगने जा रहा है. जिला स्तरीय गौतम ऋषि कबड्डी प्रतियोगिता 2018 को लेकर लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है.
खेल मैदान को बनाने के लिए आयोजन समिति के युवा वोलेंटियर दिनों रात मेहनत कर रहे है. ज्ञात हो कि यह कबड्डी प्रतियोगिता 28 अप्रैल और 29 अप्रैल को आयोजित हो रही है.
जिसका उद्धाटन 28 अप्रैल को शाम 4 बजे सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय द्वारा किया जाएगा.
कबड्डी प्रतियोगिता में सारण से पुरुष वर्ग में 10 टीम और महिला वर्ग में 2 टीम भाग ले रही है. सभी मैंच मैट पर रात्रि में खेला जाएगा जिसके निर्णायक रेफरी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय होंगे.
खेल प्रेमियों को कबड्डी प्रतियोगिता के बारे में जानकारी मिल सके और सभी क्षेत्र वासी कबड्डी प्रतियोगिता का लुफ उठा सके इस के लिए कमिटी सक्रिय है.
प्रतियोगिता के लिए रंजन सिंह, अभिषेक शर्मा, अभिनाश चौहान, संजीव सिंह, नवलेश सिंह द्वारा मुख्य भूमिका निभाई जा रही है.