STF टीम एवं पानापुर थाना की संयुक्त करवाई, वांछित नक्सली गिरफ्तार

STF टीम एवं पानापुर थाना की संयुक्त करवाई, वांछित नक्सली गिरफ्तार

Chhapra: पानापुर थाना एवं STF टीम के द्वारा की गई छापामारी में वांछित अपराधकर्मी प्रेम मांझी उर्फ मनीष को गिरफ्तार किया गया है।

एसएसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर चलाए गए छापामारी अभियान में उसे गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार वांछित अपराधकर्मी प्रेम मांझी उर्फ मनीष पानापुर थाना कांड संख्या-11/11, दिनांक-19.02.11, धारा-147/148/149 /452/307/427 भा०द०वि० एवं 3/4 वि०पद०अधि० तथा 17 सी०एल०ए० एक्ट में वांछित था।

गिरफ्तार अभियुक्त का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-

1. पानापुर थाना कांड संख्या-08/11, दिनांक-03.02.11, धारा-147/148/149/452/341 /342/323/380/427/436/307 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट, 3/4 वि० पदा० अधि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट ।

2. अमनौर थाना कांड संख्या-01/14, दिनांक-03.01.14, धारा-147/148/149/452/307 / 427 भा०द०वि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट।

3. डेरनी थाना कांड संख्या-01/2008, दिनांक-04.01.2008, धारा-341/353/307/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट, 3/4 वि० पदा० अधि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट ।

4. दरियापुर थाना कांड सं0-151/18, दिनांक-28.05.18, धारा-385/386/387 भा०द०वि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट

वांछित नक्सली को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष पानापुर थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी,कर्मी और STF टीम शामिल थी।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें