इसुआपुर: थानाक्षेत्र के डोइला गांव में महादलित बस्ती में अचानक लगी भीषण आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ. अग्नि काण्ड में 25 फुसनुमा घर जल कर राख हो गए.
अग्नि काण्ड में अन्न, कपड़ा, बर्तन, गहना नगद रूप या समेत करीब 5 लाखों रूपये का सम्पत्ति का नुकसान हुआ है.
इस अग्नि काण्ड में करीब 15 बकरी तथा दर्जनो मुर्गा-मुर्गी सहित करीब आधे दर्जन साइकिल भी जल गया.