समन्वय की बैठक में निर्वाचन पूर्व तैयारी को पूर्ण करने का मिला निर्देश 

समन्वय की बैठक में निर्वाचन पूर्व तैयारी को पूर्ण करने का मिला निर्देश 

समन्वय की बैठक में निर्वाचन पूर्व तैयारी को पूर्ण करने का मिला निर्देश 
समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समन्वय बैठक का हुआ अयोजन
Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा आज समाहरणालय सभागार में साप्ताहिक समन्वय बैठक आहुत की गई। न्यायालय से संबंधित मामलों में सभी संबंधित अधिकारियों को ससमय तथ्य विवरणी दाखिल करने को कहा गया। जिस पदाधिकारी द्वारा तथ्य विवरणी दाखिल करने में अनावश्यक विलंब किया जायेगा, उनसे स्पष्टीकरण पूछते हुये अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी। आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा भुगतान हेतु मार्च, 2025 तक के लंबित मामलों को सूचीबद्ध करते हुए इनका निष्पादन प्राथमिकता से सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया।
निर्वाचन पूर्व तैयारी के संदर्भ में सभी ईआरओ एवं एईआरओ को वल्नेरीबी मैपिंग से संबंधित वांछित रिपोर्ट भेजने को कहा गया। प्रत्येक बूथ पर BAG ( बूथ अवेयरनेस ग्रुप) का गठन एवं मतदाता साक्षरता क्लब का गठन करने हेतु अभी से कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। अर्धसैनिक बलों के आवासन हेतु उपयुक्त स्थल चिन्हित करने तथा चिन्हित स्थलों पर उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं तथा आवश्यक अन्य सुविधाओं को संकलित कर रिपोर्ट भेजने का निदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया।
अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत महादलित टोलों में आयोजित हो रहे विशेष विकास शिविर से पूर्व तथा शिविरों में सभी पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं की पूरी जानकारी देने तथा इन योजनाओं का लाभ लेने हेतु उन्हें प्रेरित करने को कहा गया। शिविर से पूर्व की गतिविधि के तहत सभी लोगों से डोर टू डोर संपर्क कर पात्रता के अनुरूप विभिन्न योजनाओं/सेवाओं का लाभ देने के लिये आवेदन प्राप्त कर लाभ देने के लिये प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा करने को कहा गया ताकि शिविर के दिन अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सके। पूर्व में आयोजित शिविरों में प्राप्त आवेदनों के संदर्भ में योजना /सेवा का लाभ देने के लिये लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। सभी सम्बंधित विभागों के पदाधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित योजनाओं/सेवाओं से संबंधित आवेदनों के त्वरित निष्पादन कराने का निदेश दिया गया।
बैठक में उपविकास आयुक्त , अपर समाहर्त्ता, बंदोबस्त पदाधिकारी, नगर आयुक्त, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि जुड़े थे।
0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें