हार्डकोर नक्सली हरिहर सहनी ने किया आत्मसमर्पण

हार्डकोर नक्सली हरिहर सहनी ने किया आत्मसमर्पण

पानापुर: हार्डकोर नक्सली हरिहर सहनी ने आत्मसमर्पण कर दिया. नक्सली सहनी पिछले 6 वर्षो से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. मंगलवार को एसएसबी के 6ठी वाहिनी एवं पुलिस प्रशासन के समक्ष नक्सली ने आत्मसमर्पण कर दिया.

हरिहर सहनी के आत्मसमर्पण में एसएसबी की बड़ी भूमिका थी. बसहिया गांव स्थित बरकुलवा गाछी में पुलिस एवं एसएसबी के जवान नक्सली के आत्मसमर्पण की तैयारी में जुटे थे. नक्सली हरिहर सहनी के आत्मसमर्पण के समय एसएसबी के डीआईजी संजय कुमार, वी. के. वर्मा, सहायक सेनानायक मनीष कुमार, सारण के एसपी पंकज कुमार राज, डीएसपी मढ़ौरा अशोक कुमार सिंह, एसडीओ संजय कुमार राय, पानापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे.

नक्सली के आत्मसमर्पण के बाद एसएसबी के डीआईजी संजय कुमार ने कहा कि हमारे ही बीच का एक नौजवान रास्ता भटक गया था. जो आज समाज की मुख्य धारा से जुड़ना चाहता है तो हमे इसका स्वागत करना चाहिए.

वहीँ आत्मसमर्पण के बाद हरिहर सहनी ने बताया कि समाज की प्रताड़ना से तंग होकर अक्टूबर 2009 में वह नक्सली बना था. उसने बताया कि कई बार आत्मसमर्पण के बारे में उसने सोचा लेकिन बिहार पुलिस के चलते ऐसा सम्भव न हो सका. उसने कहा कि बिहार पुलिस मुझे पकड़ना चाहती थी लेकिन मैं सम्मान के साथ हाजिर होना चाहता था. एसएसबी के पुनर्वास योजना के तहत मैं आज आत्मसमर्पण कर रहा हूँ. मैं आत्मसमर्पण कर के भी जीत गया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें