खड़ी ट्रक से टकराई गैस सिलेंडर लदी ट्रक, पलटने के बाद ग्रामीण उठा ले गए 106 सिलेंडर

खड़ी ट्रक से टकराई गैस सिलेंडर लदी ट्रक, पलटने के बाद ग्रामीण उठा ले गए 106 सिलेंडर

डोरीगंज:  छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की रात अवतारनगर थाना क्षेत्र के मौजमपुर गांव में रसोई गैस सिलेंडर लदा ट्रक पूर्व से खड़े एक ट्रक से जा टकराया. टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया. ट्रक पलटने के बाद वहां अफरातफरी मच गई.

मौके पर जुटे लोग 106 सिलेंडर लेकर फरार हो गए. इस संबंध मे ट्रक के चालक ने स्थानीय थाने मे एक प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमे उसने बताया है कि वह एचपी कम्पनी का 360 गैस सिलेंडर लेकर सितलपुर एजेंसी मे जा रहा था.

तभी मौजमपुर गांव में ट्रक की टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद अज्ञात लोग गिरे सिलेंडर में से 106 सिलिडर को लेकर फरार हो गए.

उधर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें