परसा: मंगलवार को उज्ज्वला योजना के तहत परसा में महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन बांटे गए. परसा विधानसभा के दरियापुर पुर्वी मंडल अंतर्गत नाथाछपरा पंचायत में उज्जवला योजना के तहत BPL परिवारो को फ्रि गैस कनैक्शन दिए गए.
यह कनेक्शन भाजपा नेताओ एंव कार्यकर्ताओ ने शिविर लगाकर दिया. साथ हि केन्द्र सरकार के लाभकारी योजनाओ पर विशेष चर्चा किया.इस मौके पर कई BPl परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया.
