सारण में शादी समारोह से वापस आ रहे पूर्व मुखिया पति की गोली मारकर हत्या
मांझी: मांझी थाना क्षेत्र के रेवल टोला मनपुरा में मुबारकपुर के पूर्व मुखिया पति हरेंद्र राय की हत्या देर रात हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक पूर्व मुखिया पति एक शादी समारोह से वापस आ रहे थे. इसी दौरान रेवल टोला के समीप अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी. हत्या गोली मारकर की गई है. उधर इस घटना के बाद पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है. सदर एसडीपीओ द्वारा घटना स्थल की जांच कर आगे की कार्यवाई की जा रही है.
घटना के स्थान और साक्ष्य को एकत्रित कर अनुसंधान किया जा रहा है. वही जांच के लिए एसआईटी गठित की जा चुकी है. पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में गठित एसआईटी द्वारा इस मामले की जांच, अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कारवाई की जा रही है.






