Panapur: शुक्रवार को थानाक्षेत्र के नक्सल प्रभावित गाँवों में स्थानीय प्रशासन तथा आईटीबीपी के जवानों ने फ्लैग मार्च किया.
लोकसभा चुनाव में भयमुक्त वातावरण में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके इसके लिए जवानों ने फ्लैग मार्च किया. जवानों ने पानापुर थाना से धेनुकी, लगुुुनी सहित नदी के किनारेे बसे कई गाॅवों में फ्लैग मार्च किया.

Read Also: छपरा में DM, SP ने पैरामिलिट्री फोर्सेज के साथ की बैठक, भयमुक्त होगा चुनाव
जवानों के फ्लैग मार्च से एक तरफ मतदाता खुश हैंं तो वहीं दूसरी तरफ गड़बड़ी करने वालों के रोंगटे खड़़े हो गए हैं.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है.
 
 

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
																			 
                         
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				