Chhapra: सीबीएसई 12वीं के रिज़ल्ट में छपरा के भागवत विद्यापीठ के बच्चों ने सफलता का परचम लहराया है. विज्ञान संकाय में विद्यालय के छात्र केशव कुमार 94% अंक लाकर के सफलता हासिल किया. वही दूसरा स्थान शशीकान्त कुमार ने 93% अंक लाकर के सफलता हासिल किया. करीब आधा दर्जन विद्यार्थियों ने 90% से ज्यादा अंक हासिल किए. तो 80% से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों की संख्या 30 के पार रही.
विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय परिवार के तरफ से दोनों छात्रों को प्रोत्साहित किया गया. प्राचार्य डॉ. अमरेन्द्र सिंह ने समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को धन्यवाद दिया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की.
विद्यार्थियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया. इस मौके पर शिक्षक भी उपस्थित रहे.