जलालपुर: माझी विधानसभा क्षेत्र के जलालपुर, मांझी, बनियापुर के तीन पंचायतो के सभी विद्यालयों में बेंच डेस्क उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है.उक्त बातें मांझी विधायक डॉक्टर सत्येंद्र यादव ने अपने आवास पर कही.वे उनसे मिलने आए जलालपुर तथा मांझी के प्राथमिक तथा मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक जो बेंच डेस्क की आपूर्ति के लिए मांग पत्र सौंप रहे थे को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालयों में प्राथमिक कक्षा के बच्चे चट्ट या बोरा पर बैठा करते हैं. ऐसी स्थिति में उन बच्चों के लिए बेहतर व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात करना बेमानी है .उन्होंने पहल करते हुए सभी विद्यालयों में बेंच डेस्क देने की शुरुआत की है .बहुत सारे विद्यालयों में पिछले वित्तीय वर्ष में दिया जा चुका है .बाकी बचे विद्यालयों में इस वित्तीय वर्ष में बेंच डेस्क पहुंचा दिया जाएगा.

