Chhapra: शहर के नगर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन परिसर में गुरुवार को पानी टंकी के समीप खरपतवार में आग लग गई। आग लगने से वहां रखे वाटर मीटर और प्लास्टिक के पाइप जलकर खाक हो गई।
आग लगने की सूचना पर अग्निशमन दल चार अग्निशमन वाहनों के साथ मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया गया।
मौके पर पहुंचे एसपी डॉ गौरव मंगला ने कहा कि पुलिस लाइन परिसर में पानी टंकी के पीछे खरपतवार में आग लग गई थी, जिसपर अग्निशमन विभाग के कर्मियों के द्वारा मुस्तैदी से काबू पाया गया। आग से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।