अमनौर: बिहार में बिजली बिल में भारी वृद्धि के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी की इकाई के कार्यकर्ताओ की बैठक रविवार को केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी के आवास पर आयोजित की गयी.
बैठक में 6 अप्रैल को स्थापना दिवस एव भीम राव अम्बेडकर की जयंती 14 अप्रैल को मनाने का निर्णय लिया गया.
साथ ही प्रदेश में बिजली बिल में भारी वृद्धि को लेकर बिहार सरकार के विरुद्ध एक रैली निकली गयी. 
जो मंत्री के आवास से चलकर अमनौर चौक पहुँची जहाँ मुख्यमंत्री नितीश कुमार का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकरियो का कहना था कि बिजली बिल में भारी वृद्धि से आम जनता आहत है. बिहार की गरीब जनता बिजली बिल का भुगतान नही कर पाएंगी जिससे मजबूरन कनेक्शन कटवाने को वह मजबूर हो जायेंगे.
इस अवसर पर विधायक शत्रुधन तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष भुटकुन सिंह, राजीव कुमार, संजीव कुमार सिंह, बबलू तिवारी, सतेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, देव बहादुर सिंह, अखिलेश तिवारी, समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता शामिल थे.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																




 
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				