अमनौर: प्रखण्ड के तरवार पंचायत के केवाड़ी कला गांव में एक युवक की मौत विधुत स्पर्श घात हो गई. घटना का विधुत का तार टूट कर गिरा होना बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लगभग 18 वर्षीय जमील अहमद पिता सुल्तान अहमद पुत्र बताया जाता है. वह मस्जिद से नमाज़ पढ़ कर लौट रहा था तभी बिजली के टूटे तार के चपेट आ गया एवं मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद पुरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गई. मृतक तीन भाईयों में माजिल था वह पढ़ाई के साथ साथ मजदूरी कर परिवार के लिए जीवको पारजन करता था. विगत इण्टर परीक्षा में भी शामिल हुआ था. परिवार को भविष्य में उससे बड़ी आशा थी जो बुझ गई. घटना की सूचना मिलते ही अमनौर पुलिस एस आई विजय यादव ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम हेतु छपरा भेज दिया.





