Chhapra: राजेंद्र कॉलेज (सेवा) शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न हो गया है। इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर डॉ. शादाब हाशमी निर्वाचित हुए। जबकि सचिव पद पर डॉ. प्रशांत कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष डॉ. कन्हैया प्रसाद चुने गए। वहीं संयुक्त सचिव पर पर डॉ. अर्चना उपाध्याय निर्वाचित घोषित हुईं।
शिक्षक संघ चुनाव में चुनाव अधिकारी के रूप में में महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के पूर्व उपाचार्य डॉ. कुमार विरेश्वर सिन्हा तथा रसायन विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. कामेश्वर प्रसाद सिंह ने प्रमुख भूमिका निभाई।
चुनाव संपन्न होने के बाद चुनाव अधिकारी डॉ. कुमार विरेश्वर सिन्हा ने सभी चयनित पदाधिकारियों तथा शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि राजेंद्र कॉलेज शिक्षक संघ का इतिहास गरिमा से भरा है और उम्मीद करता हूं कि आगामी कार्यों को बेहतर तरीके से कार्यान्वित करेंगे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. शादाब हाशमी ने कहा कि शिक्षकों के अधिकार और हितों के लिए प्रयास करेंगे। महाविद्यालय में शिक्षा की गुणवक्ता बढ़े ऐसे प्रयास किए जायेगे। वहीं नवनिर्वाचित सचिव डॉ. प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों कि समस्याओं को लेकर संगठन के माध्यम से प्रयास होगा। महाविद्यालय और विश्वविद्यालय प्रशासन से तालमेल मिलाकर शिक्षणिक वातावरण को बढ़ावा दिया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्षा डॉ. पूनम, डॉ. विधान चंद्र भारती समेत सभी शिक्षकों ने उन्हें शुभकामना दिया।