Chhapra: निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण आफिसर 03-सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र-सह-आयुक्त सारण प्रमण्डल आर एल चोंग्थु के द्वारा निर्वाचक नामावली के प्रारूप में किए गए संशोधनो की सूची अर्हक तारीख के रूप में 01.11.2019 के संदर्भ में और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के अनुसार तैयार की गई है.
उक्त नामावली की एक प्रति संशोधनो की उक्त सूची सहित प्रकाशित कर दी गई है. आयुक्त कार्यालय में प्रकाशित सूची का अवलोकन किया जा सकता है.