Chhapra: सोनपुर प्रखंड के डुमरी बुजुर्ग पंचायत के शोभेपुर में माही नदी के कटाव से क्षतिग्रस्त हुए बांध के मरम्मती के बाद अब तक बांध पर सड़क का निर्माण नहीं किए जाने से आसपास के गांव के लोगों की चिंता बढ़ा दी है. हल्की बारिश में ही बांध की मिट्टी कटने लगी है और कई जगहों पर बड़े-बड़े दरार हो गए हैं.
गांववासियों का कहना है कि नदी का जलस्तर बढ़ने पर बांध टीक नहीं पाएगा. सड़क निर्माण ना होने से फिसलन और कीचड़ की वजह से ग्रामीणों और राहगीरों को प्रतिदिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. छोटी घटनाएं प्रतिदिन हो रही है. लोगों ने बताया कि जब भी बाढ़ का मौसम आता है तो बाढ़ का खतरा तो बना ही रहता है और हमेशा से ही सड़क ना होने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है.





