बच्चों के बीच हुए विवाद को ले दो पक्षो के बीच हुई मारपीट, एक की मौत तथा कई गंभीर रूप से घायल
जलालपुर: कोपा थाना क्षेत्र के सम्होता टोला मठिया पर में बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, पत्थरबाजी तथा चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई. वही दस व्यक्ति चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमे कई की चिंताजनक स्थिति बनी हुई थी. मृतक वृज उर्फ कामेश्वर यादव यादव का 20वर्षीय पुत्र सोनू कुमार यादव बताया गया है.
मृतक सोनू गम्भीर रूप से घायल होने पर सदर अस्पताल ले जाने के क्रम मे दम तोड़ दिया. घायलों में एक पक्ष के कुंदन कुमार, अंकित कुमार, रितिक यादव, संजय यादव, अर्जुन यादव, हरेंद्र यादव, धीरज यादव, रामदेव यादव, रमेश यादव वहीं दूसरे पक्ष के पूर्व मुखिया अमर प्रसाद, उनका पुत्र कुंदन कुमार, विजेता कुमार, ज्योति कुमारी, अरुण प्रसाद सहित कई अन्य शामिल हैं.
सभी घायलो को सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर काफी तनाव की स्थिति होने के कारण सदर डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद सिंह भारी पुलिस बल के साथ कैंप कर रहे थे.