मतगणना कक्ष एवं वज्रगृह का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

मतगणना कक्ष एवं वज्रगृह का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

छपरा: सारण स्नातक निर्वाचन हेतु आयुक्त कार्यालय में अवस्थित मतगणना कक्ष एवं वज्रगृह का सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी दीपक आनंद ने निरीक्षण किया. 

जिलाधिकारी ने बताया कि विधान परिषद् चुनाव स्वच्छ, शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक तैयारी अंतिम चरण में है. निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना कक्ष एवं वज्र गृह का कार्य अंतिम रूप में है. मतगणना कक्ष को 09 मार्च तक तथा वज्र गृह का निर्माण 08 मार्च तक पूर्ण करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को दे दिया गया है.

उन्होंने आयुक्त कार्यालय परिसर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने मतगणना के पहले आयुक्त कार्यालय के पीछे वाले परिसर में चार यूरीनल एवं दो शौचालय निर्माण कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पी0एच0ई0डी0 को दिया. उन्होंने कहा कि कार्य कार्यपालक अभियंता, नगर परिष द्को परिसर की पूरी सफाई की समुचित व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें