उप विकास आयुक्त ने आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण

उप विकास आयुक्त ने आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण

Chhapra: सारण जिले के बनियापुर प्रखण्ड में समेकित बाल विकास सेवाए अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से वितरित किए जाने वाले टेक होम राशन टी. एच. आर. के वितरण का निरीक्षण  उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के द्वारा बुधवार को किया गया।

निरीक्षण के क्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों की भौतिक स्थिति की विस्तृत जाँच की गयी। आंगनबाड़ी केन्द्रों में संसाधन की उपलब्धता, स्कूल पूर्व शिक्षा और पूरक पोषाहार, टी.एच.आर. वितरण का जाँच किया गया।

पूरक पोषाहार एवं टी.एच.आर. के वितरण हेतु खाद्यान्न (कच्ची सामग्री) के भंडार का सत्यापन भी उप विकास आयुक्त के द्वारा किया गया साथ ही इसक रख-रखव में सावधानी बरतने का निदेश दिया गया।

आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण की स्थिति, केंद्र पर संधारित आवश्यक पंजीयों की जांच की गई तथा आवश्यक निदेश दिये गये। निरीक्षण के क्रम में केंद्रों पर शौचालय, विद्युत, स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें