लायंस क्लब छपरा सारण एवं रघुशांती ने सेलिब्रेट किया दीपोत्सव

लायंस क्लब छपरा सारण एवं रघुशांती ने सेलिब्रेट किया दीपोत्सव

*लायंस क्लब छपरा सारण एवं रघुशांती ने सेलिब्रेट किया दीपोत्सव

छपरा : अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण एवं महाराजगंज रघुशांती ने गुरुवार संध्या को दीपावली मिलन समारोह सह दीपोत्सव का आयोजन बहुत धूम-धाम से फैमिली गेट टुगेदर कर के द्विवेदी क्लीनिक में मनाया। कार्यक्रम का उद्घाटन पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डा एस के पांडे, अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, डा यू के पाठक, सीमा पांडे, आर सी प्रहलाद सोनी, जेड सी विक्की आनंद, अजय सिन्हा, डा नवीन द्विवेदी ने संयुक्त रूप से मिट्टी का कलश-दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर परिसर को मिट्टी की दियों से सजाया गया, रंगोली बनाई गई एवं साथ हीं रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें देर रात तक लोगों ने अपने परिवार के साथ भरपूर मनोरंजन किया ।

अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने बताया कि कई तरह के गेम सभी के लिए जैसे म्यूजिकल चेयर, दिया सलाई, सुई धागा, लट्ठ मार एवं हाऊजी का भी आयोजन किया गया जिसमें सदस्यों एवं उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया और कई उपहार जीते।
वहीं कार्यक्रम चेयरपर्सन उपाध्यक्ष लायन रणधीर जयसवाल ने इस मौके पर शहरवासियों से मिट्टी के दिए जलाने एवं इको फ्रेंडली दिपवाली मनाने की अपील की है ।

इस अवसर पर क्लब के सचिव मणिशंकर मिश्रा, कोषाध्यक्ष मनीष सिन्हा, संजय आर्या, डा नवीन द्विवेदी, अजय सिन्हा, डा ओ पी गुप्ता, गणेश पाठक, आशुतोष शर्मा, बि एन गुप्ता, संदीप गुप्ता, नारायण पांडे, सत्यनारायण प्रसाद, योगेंद्र कुमार, राजेशनाथ प्रसाद, संजीव सिंह, सुशील वर्मा, अमितेश रंजन, जगदीश शर्मा, वासुदेव गुप्ता, दिलीप चौरसिया, लियो अध्यक्ष सोनू सिंह, लियो सुशांत, लियो सुप्रीम आदि सदस्यों के साथ-साथ सभी के परिवार के सदस्य मौजूद रहें।
मंच संचालन मनोज वर्मा ने किया और उक्त जानकारी पी आर ओ  साकेत श्रीवास्तव ने दी ।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें