Chhapra: जिले के गौरा ओपी थाना क्षेत्र के सलिमापुर गाँव मे जहर खाने से महिला की मौत हो गयी. घटना बीती रात की बताई जाती है.
घटना की सूचना पाकर गौरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मृतक की पहचान ओम गिरी उर्फ मुन्ना गिरी की पत्नी उर्मिला देवी के रूप में हुई है.
घटना को लेकर उर्मिला के परिजनों ने बताया कि दहेज की मांग के लिये इसको जहर देकर हत्या कर दी गयी. उन्होंने बताया कि 2008 में शादी के बाद से लगातार ससुराल वाले उर्मिला को प्रताड़ित किया करते थे.
मृतक उर्मिला देवी के दो बच्चे है. जिनमे गुनगुन 6 वर्ष और आर्यन 4 वर्ष शामिल है.