Chhapra: बनियापुर थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर गांव से एक हत्या का मामला सामने आया है। जहां एक युवक की निर्मम हत्या किए जाने के बाद उसके शव को गांव के बगीचे में रस्सी के सहारे पेड़ से लटका दिया गया है। इस घटना में हत्या के पर्याप्त साक्ष्य भी मौजूद है। जिस युवक का शव पेड़ से फंदे के सहारे लटक रहा था। उस युवक का दोनों हाथ बंधे हुए थे।

इस दौरान मृतक की पहचान बनियापुर थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर गांव निवासी इस्माइल मोहम्मद के पुत्र ईद मोहम्मद के रूप में की गई है। फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। लेकिन फंदे पर लटक रहे युवक के बंधे दोनों हाथ और पैर चीख-चीख कर उसकी हत्या को बयां कर रहे हैं। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छान-बीन में जुट गई है।





