मढ़ौरा: ओलहनपुर चकदारा में एक युवक का पेड़ से लटकता शव मिला है। घटना की सूचना मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पाकर मढ़ौरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पेड़ से लटका युवक पवन कुमार वीरेंद्र राय का पुत्र बताया जाता है. मृतक पास के ही एक मालिक का ट्रैक्टर चालक था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन बीते शाम से ही अपने घर से लापता था. इस घटना से पवन के परिजन और गांव वाले स्तब्ध है. किसी को कुछ समझ नही आ रहा है. पुलिस जांच मे जुट गयी है.