डीडीसी ने परसा एवं मकेर प्रखंड में संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ से निपटने हेतु आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की

डीडीसी ने परसा एवं मकेर प्रखंड में संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ से निपटने हेतु आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की

डीडीसी ने परसा एवं मकेर प्रखंड में संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ से निपटने हेतु आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की

Chhapra: उप विकास आयुक्त सारण प्रियंका रानी के द्वारा परसा एवं मकेर प्रखण्ड में संभावित बाढ़ / सुखाड़ पूर्व तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक जनप्रतिनिधियों के साथ आहूत की गयी।

उप विकास आयुक्त के द्वारा प्रखंड के सभागार में जनप्रतिनिधिगणों से स्थानीय समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की गयी। तदोपरांत बैठक में बाढ़ / सुखाड़ से संबंधित तैयारियों में बाढ़ राहत शिविर के समय शौचालय, विधुत एवं चापाकल आदि की समुचित व्यवस्था, निजी नाव मालिकों के साथ एकरारनामा, सामुदायिक किचेन शेड, पशुचारा की समुचित व्यवस्था, जीवन रक्षक दवावों की उपलब्धता, बाढ़ पूर्व बाँधो की मरम्मती तथा तटबंधों की सुरक्षा, बाढ़ पूर्व पथों की मरम्मती, पशु चिकित्सकों की उपलब्धता तथा पशु शेड का निर्माण और कम्यूनिकेशन प्लान आदि विषयों पर गहन समीक्षा की गयी तथा संबंधित पदाधिकारियों को सभी तैयारियों को शीघ्र ससमय पूरा करने का निदेश दिया गया।

बैठक में प्रखंड के प्रमुख, मुखियागण, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद् सदस्य एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे ।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें