डोरीगंज: गरखा विधानसभा के नराँव गाँव में मोहम्मद कासिम के दरवाजे पर रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गरखा विधायक पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी के साथ राजद नेता महेश्वर चौधरी, वार्ड संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी चन्दन प्रसाद, मुखिया रामपूजन सिंह, सरपंच ओमकृष्ण सिंह, रमेश सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए.
दावत-ए-इफ्तार मे शामिल हुए पूर्व मंत्री
2018-06-01