Chhapra: कानून का उल्लंघन करने के आरोप में जनता बाजार थाने के अवर निरीक्षक अरविंद कुमार को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित दरोगा पर अपने निजी आवास में शराब पार्टी आयोजित करने और ड्यूटी से गायब रहने का आरोप है।
पुलिस की छापेमारी में तीन लोग मौके से पकड़े गए
मामला 28 जून की रात का है, जब जनता बाजार थाना को सूचना मिली कि अरविंद कुमार के दयालपुर रोड स्थित निजी आवास पर शराब पार्टी चल रही है। पुलिस की छापेमारी में तीन लोग मौके से पकड़े गए। पकड़े गए लोगों में से दो ने बताया कि वे जनता बाजार थाना के पु०अ०नि० अरविंद कुमार के रिश्तेदार हैं। छापेमारी के दौरान अरविंद कुमार वहां मौजूद नहीं थे और उनकी तलाश के प्रयास भी असफल रहे।
बिना सूचना के ड्यूटी से गायब, मोबाइल भी बंद
29 जून की सुबह अरविंद कुमार की खोज की गई, लेकिन वे लापता पाए गए। उनका मोबाइल बंद था और उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका। जांच में सामने आया कि वे बिना सूचना के ड्यूटी से गायब थे और उनके घर पर शराब पार्टी हो रही थी, जो माद्यपान निषेध कानून का उल्लंघन है।
वरीय पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित
इस गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा अरविंद कुमार को तत्काल प्रभाव से सम्मान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित कर दिया है और 7 दिनों के अंदर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।