छपरा कचहरी स्टेशन के समीप आपसी विवाद में युवक को घोंपा चाक़ू, गम्भीर हालत में पटना रेफर

छपरा कचहरी स्टेशन के समीप आपसी विवाद में युवक को घोंपा चाक़ू, गम्भीर हालत में पटना रेफर

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के कचहरी स्टेशन के पास हुई चाकूबाजी मे एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल युवक नगर थाना क्षेत्र के सारण अकादमी समीप का निवासी दीपक कुमार बताया जा रहा है.

घटना के समय आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि छपरा कचहरी स्टेशन के पास स्थित चाय दुकान पर दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर जमकर मार पीट हो गयी. उसके बाद आक्रोशित एक युवक अपने साथियों के साथ वापस आकर दीपक पर हमला कर दिया. इन्ही में से किसी ने दीपक को चाकू से गोद दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. 

इसके बाद उसे आसपास के लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने नाजुक हालत देखते हुए उसे बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफ़र कर दिया गया. वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि पुलिस ने तीन हमलावरों को भी पकड़ कर ले गयी है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें