Mashrakh : मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में दबंगों द्वारा जबरदस्ती बांस काटने के विवाद में मारपीट में चार लोग घायल अवस्था में इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराएं गये. जहां उनकी पहचान बहरौली गांव निवासी शंभूनाथ महतो के 54 वर्षीय पुत्र कृष्णानाथ महतो, काशीनाथ महतो की 13 वर्षीय पुत्री सुनिता कुमारी, कृष्णा नाथ महतो की 45 वर्षीय पत्नी शांति देवी और दूसरे पक्ष से फुलेना साह के 24 वर्षीय पुत्र वकील साह के रूप में हुई.
मामले में घायल कृष्णा नाथ महतो ने बताया कि 15 दिनों पहले बास काटने के दौरान मारपीट हुई जिसमें घायल हुए थे. मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई.
वही बुधवार को फिर से दबंगई से बास काटा जानें लगा उसी को रोकने पर मारपीट की गई जिसमें चारों घायल हो गए. मामले में थाना पुलिस को फिर से आवेदन दिया गया मामले में थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.