दहेज़ में जमीन के लिए विवाहिता को मारपीट और प्रताड़ना का केस दर्ज, पति सास ससुर ननद सहित 7 आरोपी

दहेज़ में जमीन के लिए विवाहिता को मारपीट और प्रताड़ना का केस दर्ज, पति सास ससुर ननद सहित 7 आरोपी

दहेज़ में जमीन के लिए विवाहिता को मारपीट और प्रताड़ना का केस दर्ज, पति सास ससुर ननद सहित 7 आरोपी

Garkha: गड़खा थाना क्षेत्र के चिंतामनगंज में दहेज में जमीन के लिए महिला को मारपीट और प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। इस मामले में श्वेता सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई जिसमें कहा कि 7 दिसम्बर 2022 को हिंदू रीति रिवाज से चिंतामनगंज परसा निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र ब्रजेश सिंह से शादी हुई। शादी में मेरे पिता ने सारा सामान नगद रुपया शिफ्ट डिजायर कार और गहना आदि दहेज में दिया मेरे पति ब्रजेश सिंह सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।

शादी के बाद से ही सास-ससुर ननद नंदोई सहित अन्य लोग मिलकर छपरा में जमीन मारपीट कर जख्मी कर देते थे।26 अप्रैल 2023 को भी मारपीट कर घर से निकाल दिया था। अभी मैं मायके में रहती हूं जो गारखा थाने में आवेदन दी थी।

इस मामले में पति ब्रजेश सिंह ससुर राजेंद्र सिंह सास मीना देवी ननद सरिता देवी नंदोई सुरेंद्र सिंह, बच्चा सिंह और अजय सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया है।पुलिस मामला दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें