Chhapra: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को चाहिए कि वे धैर्य के साथ कठिन परिश्रम करें. किसी भी परिस्थिति में अपने लक्ष्य से ना भटके. उक्त बातें बीपीएससी परीक्षा में डीएसपी पद पर चयनित डॉ सुनील पांडेय ने शहर के बजरंग नगर स्थित सक्सेस सारण आईएएस एकेडमी में छात्रों को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि जीवन में तमाम परेशानियों के बाद जो अपने लक्ष्य से नही डिगता है सफलता उसके कदल को चूमती है. वही इस अवसर पर सक्सेस सारण आइएएस एकेडमी के निदेशक मनंजय कुँवर ने डॉ पांडेय को अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया.
इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों छात्रों ने चयनित डीएसपी से अपने सवाल पूछे तथा उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी के गूढ़ रहस्यों को जाना.
इस अवसर पर शंकर शरण, मोहित कुमार, मृदुल, सुरभि, सोनू, राहुल चतुर्वेदी, शुभम और विद्याभूषण, आदि उपस्थित थे.






