छपरा से पटना तक ट्रेन चलवाने की मांग को लेकर रेल अधिकारी से मिले भाजपा नेता चंदन कुमार

Chhapra: छपरा से पटना के बीच ट्रेन चलाने की जनता की मांग को लेकर कि भाजपा नेता चंदन सोनी ने पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के महाप्रबंधक से हाजीपुर कार्यालय में मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने जनता की इस बहुप्रतीक्षित मांग से अवगत कराया। साथ ही आवेदन के माध्यम से इस रूट पर ट्रेन चलाने से होने वाले फायदों को बताया। साथ ही रेलवे के साथ साथ दोनों जिलों के वाणिज्यिक विकास को लेकर जरूरी बताया।

चंदन कुमार सोनी ने बताया कि उनके इस आवेदन पर महाप्रबंधक ने अधिकारियो से बात की और भरोसा दिलाया की जल्द ही इस विषय पर सार्थक पहल की जाएगी।

इसके पूर्व भी वह इस मांग को लेकर वाराणसी मण्डल के रेल अधिकारियों ने मुलाकात कर चुके हैं।   

0Shares
A valid URL was not provided.