Chhapra: लियो क्लब छपरा फेमिना की अध्यक्ष मधुमिता ने अपने जन्मदिन को अनूठे रूप से मनाया. उन्होने इस अवसर पर साहेबगंज स्थित गरीब बस्ती मे करीब 200 से अधिक गरीब, असहाय बच्चों तथा औरतो के बीच कपड़ों का वितरण किया. इस दौरान उपस्थित लोगों ने ऐसे कार्यक्रम की सराहना की.
इस अवसर पर लियो चेयरपर्सन डॉ नवीन कुमार द्विवेदी, फेमिना की सचिव लियो श्वेता राय, कोषाध्यक्ष प्रियंका कुमारी, टेमर शिवांगी, पूजा, खुशनुमा आदि सदस्य मौजूद थी. उक्त जानकारी पी आर ओ लियो भारती ने दी.