बिहार पुलिस दिवस पर निकली बाइक रैली

बिहार पुलिस दिवस पर निकली बाइक रैली

Chhapra: बिहार पुलिस दिवस पर पुलिस कर्मियों द्वारा जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली का आयोजन सोमवार को किया गया। बाइक रैली को पुलिस उप महानिरीक्षक सारण प्रक्षेत्र विकास कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस मौके परपुलिस उप महानिरीक्षक ने कहा कि रैली के माध्यम से लोगों के बीच पुलिस पब्लिक कम्युनिटी को बढ़ाने के लिए प्रेरित करना है।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि मोटरसाइकिल रैली के दौरान अपनी समस्याओं को रखें। संभव होगा कि सभी समस्याओं को मौके पर निपटारा किया जाए। पुलिसकर्मियों द्वारा निकाली गई रैली के दौरान लोगों को बताया जाएगा कि सड़क दुर्घटना आगजनी मेडिकल इमरजेंसी को सहायता प्राप्त करने के लिए 112 नंबर इमरजेंसी गाड़ी को डायल करें।

उन्होंने बताया कि महिलाएं अपनी समस्याओं को रखने के लिए संकुचित रहती है लेकिन पुलिस उनसे अनुरोध करती है कि अपनी तमाम तरह की समस्याओं को पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष रखें।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें