Saran Police की बड़ी कार्रवाई, 950 लीटर शराब जब्त

Saran Police की बड़ी कार्रवाई, 950 लीटर शराब जब्त

Chhapra: वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में:- दिनांक-01.07.25 को भेल्दी थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक उजला रंग के बोलेरो से शराब की बड़ी खेप लेकर छपरा की तरफ आ रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानान्तर्गत कटसा चौक के पास सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया। वाहन चेकिंग के क्रम में बालेरो के साथ कुल-560 ली0 देशी शराब बरामद कर 01 अभियुक्त सद्दाम हुसैन, पिता जाहिर हुसैन, साकिन-मोहना शेखपुरा, थाना-अमनौर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में भेल्दी थाना कांड सं0-180/25, दिनांक-01.07.25, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य शराब तस्करों,  कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

वाहन चेकिंग के क्रम में स्कॉर्पियों से कुल-390.60 ली० विदेशी शराब बरामद किया गया

दिनांक-01.07.25 को रिविलगंज थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मांझी की तरफ से एक स्कॉर्पियों में कुछ लोग शराब लाद कर ला रहे हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानान्तर्गत भादपा के पास सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया। वाहन चेकिंग के क्रम में स्कॉर्पियों से कुल-390.60 ली० विदेशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में रिविलगंज थाना कांड सं0-213/25, दिनांक-02.07.25, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

जब्त  सामानों की विवरणी :

1. देशी शराब-560 ली0, 2. विदेशी शराब-390.60 ली0, 3. चारपहिया वाहन-02,

4. मोबाइल-01 टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-

थानाध्यक्ष, भेल्दी एवं रिविलगंज थाना एवं अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें