डोरीगंज: थाना क्षेत्र के छपरा-आरा पुल पर ड्यूटी कर रहे थाने के एएसआई कपीलदेव राम को एक तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ने ठोकर मारी दी. जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गए. जिनका इलाज छपरा सदर हॉस्पिटल मे इलाज चल रहा है.
घटना दोपहर की बतायी जा रही है जब एएसआई कपीलदेव राम आरा छपरा पुल के दक्षिणी छोड़ पर थानाध्यक्ष के साथ ड्यूटी पर थे. उसी क्रम मे कोईलवर की तरफ एक तेज गति से जा रही ट्रैक्टर डिवाइडर को पार कर दुसरे तरफ खड़े कपीलदेव राम को ठोकर मार दी. जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गए. ठोकर मारने के बाद चालक ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया.
घटना के बाद वहाँ उपस्थित अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हे छपरा सदर हॉस्पिटल मे इलाज के लिए ले गए जहाँ उनका इलाज चल रहा है.