Chhapra: नयागांव थानाक्षेत्र के हसनपुर में गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक किशोर की मौत हो गयी. मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणो ने एनएच 19 को जाम कर दिया.
बताया जाता है कि बाइक सवार किशोर को ट्रक ने रौंद दिया. जिसके बाद किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 19 जाम कर दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बरियाचक नयागाँव के पूर्व जिला पार्षद चंदेश्वर राय का छोटा पुत्र बताया जाता है.