इसुआपुर में हुई मारपीट में 8 घायल

इसुआपुर में हुई मारपीट में 8 घायल

इसुआपुर में हुई मारपीट में 8 घायल

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के रामचौरा गांव में शनिवार की रात्रि में हुई मारपीट में 8 लोग बुरी तरह घायल हो गए.
जिनका इलाज स्थानीय सीएचसी में हुआ. लेकिन डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया.

इस बाबत रामचौरा गांव की आमना खातून पति स्वर्गीय अब्बास अंसारी उम्र 50 वर्ष ने थाने में दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. जिसमें जौआद अंसारी, जीना अंसारी, मुस्कान खातून, नगमा खातून, हारुन अंसारी, जरीना बीवी, चांद तारा, अफसाना खातून, सैफुन निशा, नगमा खातून को नामजद किया है.

उन्होंने लिखा है कि शनिवार की रात्रि लगभग 7:30 बजे वह अपने घर में अपने मरहूम बेटे की याद में रो रही थी तभी उपरोक्त सभी लोग लाठी डंडा तलवार के साथ उनके घर पर आए तथा उनके गर्दन पर तलवार चला दिया. जिससे वे घायल हो गईं. उन्हें बचाने उनका बेटा हफीजुल अंसारी आया तो जौआद अंसारी उसे भी तलवार से घायल कर दिया.

हम मां बेटे जख्मी होकर गिर पड़े. हम लोगों के बचाने जब हमारे परिजन आए तो बारी बारी से सब की पिटाई की गई. हो हल्ला सुनकर ग्रामीण आए तथा हम लोगों को बचा कर सीएचसी इसुआपुर ले गए जहां हम लोगों का इलाज हुआ.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें