Chhapra: वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर छपरा शहर में ट्रैफिक जाम और सड़क हादसों को रोकने के लिए सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यातायात थाना छपरा की टीम ने शहर के प्रतिबंधित क्षेत्रों में गलत तरीके से खड़े 13 वाहनों को क्रेन की मदद से हटाया।
इसके साथ ही कुल 43 वाहनों पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामले में परिवहन विभाग ने 57,000 रुपये का चालान ऑनलाइन के माध्यम से किया गया।